शनिवार को व्यवहार न्यालय परिसर में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 19,897 मामलों का निबटारा किया गया। इन मामलों के निबटारे के लिए न्यायालय परिसर में कुल 16 पीठ का गठन किया गया था। हरेक पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता, कर्मी व अनुसेवकों को तैनात किया गया था। अलावा इसके आम लोगों की सहूलियत के लिए न्यायालय परिसर में दो हेल्प डेस्क भी स्थापित किये थे।
इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र, जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी निताशा गुड़िया ने शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गठित किये गये पीठों के माध्यम से लंबित मामलों के निबटारे की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। न्यायालय परिसर में गठित 16 पीठ के माध्यम से पूरे दिन चले लोक अदालत के दौरान रिकार्ड 19,897 मामलों का निबटारा किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में पक्षकार मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि इस लोक अदालत की तैयारी न्यायालय में पिछले एक माह से चल रही थी। शनिवार को गठित किये गये पीठों के माध्यम से लंबित वादों के निबटारे की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।
कहां हुआ किन मामलों का निबटारा
फास्ट ट्रैक कोर्ट परिसर में गठित पीठ संख्या एक में गोपालगंज, मांझा, थावे, कुचायकोट तथा फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में स्थित ग्रामीण बैंक से संबंधित वाद का निबटारा किया गया। इस पीठ में एडीजे तृतीय अंजनी कुमार सिंह को तैनात किया गया था। इसी प्रकार फास्ट ट्रैक कोर्ट परिसर में ही गठित पीठ दो में बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, हथुआ तथा उंचकागांव प्रखंड क्षेत्र में स्थित ग्रामीण बैंक के लंबित वाद का निबटारा हुआ। इस पीठ में सबजज चतुर्थ विजय कृष्ण सिंह को तैनात किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट परिसर में ही गठित पीठ तीन में कटेया, भोरे, विजयीपुर तथा पंचदेवरी प्रखंड में स्थित ग्रामीण बैंक के वाद का निबटारा किया गया। जहां सबजज तृतीय निखिलेश कुमार त्रिपाठी को तैनात किया गया था। लोक अदालत कार्यालय के बरामदे में गठित पीठ संख्या चार में बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित वादों का निबटारा सबजज षष्ठम विनय प्रकाश तिवारी व पीठ के सदस्यों ने किया। सबजज प्रथम के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ संख्या पांच में केनारा बैंक तथा इलाहाबाद बैंक से संबंधित वादों का निबटारा हुआ। जहां न्यायिक दंडज्ञधिकारी अरुण तिवारी को तैनात किया गया था। सबजज दस के न्यायालय में गठित पीठ छह में सेंट्रल बैंक से संबंधित वादों के निबटारे को सबजज आठ वैजनाथ राम को तैनात किया गया था। कुटुम्ब न्यायालय कक्ष में स्थित पीठ सात में स्टेट बैंक से संबंधित वाद का निबटारा हुआ। इस पीठ में सबजज नवम उमेश मणि त्रिपाठी को तैनात किया गया था। इसी प्रकार पीठ संख्या आठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में गठित किया गया था जहां इस पीठ में बीएसएनएल से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया। इस पीठ में सबजज 13 ब्रजेश कुमार को तैनात किया गया था। न्यायालय के सभागार में पीठ संख्या नौ में अंचल नीलाम पदाधिकारी, अनुमंडल नीलाम पदाधिकारी, जिला नीलाम पदाधिकारी तथा दोनों एसडीओ के यहां लंबित मामलों का निबटारा हुआ। इस पीठ में एडीजे पंचम अजीत कुमार सिन्हा को तैनात किया गया था। सबजज तृतीय के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ संख्या दस में अपील न्यायालय में लंबित अपील वाद, कुटुम्ब न्यायालय के वाद, बीमा वाद, मोटर दुर्घटना वाद, भूमि अधिग्रहण वाद तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता के यहां लंबित वाद का निबटारा किया गया। इस पीठ में एडीजे आठ शोभाकांत मिश्र को तैनात किया गया था। सीजेएम के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ संख्या 11 में सीजेएम तथा एसडीजेएम के न्यायालय में लंबित सुलहनीय वाद का निबटारा हुआ। यहां एसडीजेएम विपिन बिहारी राय को तैनात किया गया था। सबजज नौ के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार सिंह, अरुण तिवारी तथा हर्षवर्द्धन के न्यायालय में लंबित आपराधिक वाद का निबटारा हुआ। यहां न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय को तैनात किया गया था। एसडीजेएम के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ संख्या 13 में न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, आशीष मिश्र, चन्द्रवीर सिंह, अभिषेक कुणाल के न्यायालय में लंबित आपराधिक वाद का निबटारा हुआ। यहां न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार को तैनात किया गया था। सबजज आठ के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ 14 में सभी सबजज न्यायालय व सीजेएम न्यायालय के दीवानी वाद लोक अदालत के पूर्व वाद, कर से संबंधित वाद, सर्विस टैक्स वाद, सभी मनरेगा वाद तथा गोपालगंज, मांझा, थावे, कुचायकोट व फुलवरिया के राजस्व, म्यूटेशन तथा दाखिल खारिज वाद का निबटारा हुआ। यहां सबजज पंचम परमानंद मौर्य को तैनात किया गया था। सबजज पांच के न्यायालय कक्ष में गठित पीठ 15 में उत्पाद विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग के वाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, श्रम वाद, महिला हेल्प लाइन के वाद, आपदा प्रबंधन वाद तथा बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, हथुआ व उंचकागांव के राजस्व वाद का निबटारा हुआ। जहां न्यायिक दंडाधिकारी आशीष मिश्र को तैनात किया गया था। उपभोक्ता न्यायालय भवन में गठित पीठ संख्या 16 में उपभोक्ता फोरम एवं बिजली विभाग के वाद का निबटारा हुआ। इस पीठ में अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम नन्दलाल प्रसाद तथा एडीजे छह रामाश्रय प्रसाद को तैनात किया गया था।
सुबह से ही उमड़ी भीड़
लोक अदालत को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हरेक पीठ के समक्ष सुबह से ही संबंधित पक्षकार अपने नोटिस को लेकर पहुंच गये थे। ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम के तत्काल बाद वादों के निबटारे की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी।
किस विभाग का हुआ कितना निबटारा
विभाग वाद संख्या
आपराधिक वाद 129
पारिवारिक वाद 55
बैंक के वाद 651
परिवहन वाद 551
महिला हेल्प लाइन 09
डीसीएलआर 04
एसडीओ कोर्ट 31
दीवानी वाद 25
उपभोक्ता फोरम वाद 02
दाखिल खारिज 16797
बिजली विभाग 553
सिविल अपील 01
मनरेगा वाद 04
बीएसएनएल वाद 63
जेजे बोर्ड वाद 01
कोर्ट का फाइनल वाद 1000
लोक अदालत का पूर्व वाद 03
कुल 19,897