शहर में अधूरा डिवाइडर दे रहा मौत को दावत

 शहर की सड़कों पर अधूरा डिवाइडर मौत को दावत दे रहा है. शहर में अबतक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. मुख्य सड़कों को चौड़ा कर डिवाइडर बनाने का कार्य वित्तीय वर्ष 2014-15 में शुरू हुआ. बंजारी मोड़ से पुलिस लाइन और अरार मोड़ से ओल्ड परिसदन तक डिवाइडर का निर्माण पूरा हुआ.

निर्माण कंपनी ने बिजली पोल सड़क पर रहने के कारण काम रोक दिया. अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इधर, सड़कों पर दिनोंदिन भीड़ और अधूरे डिवाइडर के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला चल पड़ा है. प्रतिदिन लोग इसका शिकार हो रहे हैं. पोल हटे, फिर भी नहीं शुरू हुआ काम शहर के बंजारी मोड़ से लेकर आंबेडकर चौक तक, अरार मोड़ से तूरकाहा नहर पुल तक तथा जादोपुर रोड में डिवाइडर का काम कराना था.

सड़क के बीच स्थित बिजली के पोल डिवाइडर निर्माण में बाधक बने हुए थे. बिजली विभाग ने जून, 2015 में ही बिजली के पोल किनारे कर लिये, लेकिन निर्माण कंपनी निर्माण ने काम शुरू नहीं किया है. 22 नवंबर को टकरायी थी बस 22 नवंबर को सेल टैक्स कार्यालय के समीप बरात से भरी बस डिवाइडर से टकरायी थी. इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गये थे.

इसके पूर्व माह की शुरुआत में बसवनापुर गांव के युवक की मौत आइडीबीआई बैंक के सामने सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह अपनी मां के लिए दवा लेने आया था. यहां यदि डिवाइडर होता, तो उसकी मौत न होती. अब सवाल उठता है कि सड़कों पर होनेवाली इन दुर्घटनाओं का सिलसिला कब तक चलता रहेगा और इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा.

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद शहर की सड़कों पर डिवाइडर निर्माण का कार्य एक पखवारे में शुरू करा दिया जायेगा. जल्द ही शहर में यातायात की सुविधा होगी तथा दुर्घटना में कमी आयेगी. संजु देवी, नगर पर्षद

Ads:






Ads Enquiry