कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली गांव में हुई कल्पनाथ चौबे की हत्या के मामले में नामजद इसी गांव के अंगूर चौहान ने पुलिस दबिश के बाद शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया। कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की पुलिस को अब भी तलाश है। ज्ञातव्य है कि इस कांड में नामजद तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।