महादलित टोला में विधायक ने मनाई दिवाली

नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपनी पहली दिवाली महादलित तथा अति पिछड़ा वर्ग के टोले में मनायी। बुधवार को विधायक ने चिउंटहां अतिपिछड़ा टोला तथा महादलित टोलों में जाकर गरीब परिवार के लोगों के साथ दीवाली मनायी। इस मौके पर उनके साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry