जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में सात महिला सहित दस लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांझा थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन के टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मोहम्मद मुजीब, उनकी पत्नी कुतुब तारा खातून, पुत्री लाडली खातून तथा पुत्र तबरेज अली को मारपीट कर घायल कर दिया। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना तोता राम के टोला गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने इन्दू देवी को घायल कर दिया। इसी प्रकार मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा बढ़ई टोला गांव में भागमनी देवी एवं नगर थाना के अमवा नकछेद गांव में मंजू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। एक अन्य घटना में नगर थाना के कररिया गांव में शांति देवी तथा उसके पुत्र को इसी गांव के कुछ लोगों ने घायल कर दिया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।