गोपालगंज सिवान पथ पर जा रही एक आटो की छत पर चढ़ कर अटैची को तोड़ कर रुपया चुरा रहे युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए युवक के पास से चुराया गया चार हजार रुपया बरामद कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव निवासी रामाज्ञा सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक आटो में बैठ कर थावे दुर्गा मंदिर जा रहे थे। उनका सामान आटो की छत पर रखा हुआ था। इसी बीच रास्ते में एक युवक आटो की छत पर चढ़ गया और अटैची तोड़ कर उसमें रखा गया छह हजार रुपया चुरा लिया। बताया जाता है कि इसी बीच उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर आटो की छत पर चढ़ कर अटैची तोड़ रहे युवक पर पड़ गयी। उन्होंने आटो को रुकवा कर युवक को पकड़ लिया। जिससे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ा गया युवक सारण जिले के मढौरा थाना के ओल्हनपुर गांव निवासी लालबाबू नट बताया जाता है। पुलिस उसके पास से चोरी के चार हजार रुपया बरामद कर पूछताछ कर रही है।