शिक्षकों को सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद भी वेतनमान का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को डीपीओ स्थापना संजय कुमार के समझ प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। इस मौके पर अपने संबोधन में संघ के जिलाध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि वेतनमान का भुगतान नहीं होने से शिक्षक व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। खाली पेट शिक्षक कार्य करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी जाने का डर दिखा कर शिक्षकों से सभी कार्य तो करा लेती है। लेकिन शिक्षकों को वेतनमान का भुगतान हो सके, इसकी चिंता सरकार को नहीं है। संघ के जिला महासचिव विजय यादव ने कहा कि दीपावली से पूर्व थावे तथा उचकागांव प्रखंड शिक्षकों का प्रपत्र शिक्षा विभाग में जमा हो गया था। लेकिन इसके बाद भी आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने स्थापना डीपीओ से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन में अजय मिश्रा, उमेश कुमार, नीरज पाण्डेय, राजेश प्रसाद, लालबिहारी भक्त, विष्णुकांत शुक्ला, सुघीश प्रसाद, पंकज सिंह, अनिल सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, संतोष कुमार, राजकुमार राम, हरेराम शर्मा, सुदीश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।