,

सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गांव का विद्युतीकरण करने के बाद भी बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित बंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को दिघवा दुबौली में डाकबंगला रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टेकनो कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि दुर्गापूजा के पूर्व गांव का विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया था। लेकिन अब तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं की गयी। उन्होंने विद्युतीकरण के काम में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि लगाए गए बिजली के पोल झुकने लगे है। उनका आरोप था कि मीटर लगाने में भी अवैध वसूली की जा रही है। हालांकि बाद में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए टेकनो कंपनी के डिप्टी मैनेजर अभिजित दास ने कंपनी द्वारा लगाए पोल तथा ट्रांसफार्मर की जांच कर पुन: सही ढंग से कार्य कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में अशोक दुबे, अशोक शर्मा, मनोज मिश्रा, विद्या दुबे, शंकर शर्मा, जगमोहन प्रसाद, राजू पाण्डेय, सुनिल शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry