जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में दस लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव में पुराने विवाद में कुछ लोगों ने मनु कुमार मांझी तथा उनकी मौसी राधिका देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया राजाराम गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से ब्रह्मादेव ठाकुर तथा बसंत ठाकुर एवं दूसरे पक्ष से साहेब हुसैन घायल हो गये। हथुआ थाना क्षेत्र के सांखे टोला पचमवां गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मुन्नी देवी, सुरेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव तथा सूर्यदेव यादव को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में मुन्नी देवी के बयान पर रामपृत यादव सहित आठ लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।