कुचायकोट बघउच पथ पर उचकागांव के समीप शनिवार की सुबह जेसीबी से टक्कर में बाद बाइक सवार युवक मनोज कुमार पाण्डेय तथा किशोर रोहित कुमार मिश्रा सड़क पर गिर पड़े थे। इसी बीच युवक की मौत हो गयी और किशोर रोहित कुमार गंभीर हालत में सड़क पर गिरा पड़ा रहा। इस घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने इसकी एंबुलेंस को दी थी। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा भी, लेकिन सड़क पर पड़े दोनों बाइक सवार को मृत समझा कर बिना उनको अपने साथ लिये एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर वापस लौट गया। एंबुलेंस के वापस लौटने के बाद डेढ़ घंटे तक घायल किशोर सड़क पर ही तड़पता रहा। बाद में सूचना मिलने पर जब घायल के परिजन तथा ग्रामीण वहां पहुंच और दोनों को ट्रैक्टर ट्राली पर लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर भी किशोर का तत्काल इलाज नहीं शुरू हो सका। ग्रामीण बताते हैं कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा.ओपी लाल से इलाज करने के लिए कहा गया तो वे अपनी ड्यूटी नहीं होने की बात कर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को दिखाने के लिए कहने लगे। ग्रामीण का आरोप था कि चिकित्सा पदाधिकारी इलाज करने से इन्कार कर दिया था और अस्पताल में खोजने पर दूसरा कोई कोई चिकित्सक नहीं मिले। इसी बीच किशोर ने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने चिकित्सा पदाधिकारी डा.ओपी लाल के साथ मारपीट कर बवाल शुरू कर दिया। इसी बीच वहां पहुंचे सीओ राजीव कुमार रंजन से भी ग्रामीणों ने हाथापाई की। यहां से भठवां मोड़ पहुंच कर एनएच 28 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच माहौल बिगड़ता देख कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार तथा एसडीओ मृत्युंजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। हालंाकि बाद में पदाधिकारियों के मृतक के परिजन को मुआवजा देने तथा चिकित्सा पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज होने पर ग्रामीण शांत हुए।
पांच घंटे तक जाम रहा एनएच 28
हादसे में युवक तथा किशोर की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों के भठवां मोड़ को जाम कर देने से पांच घंटे तक एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। यूपी की समीप बथना कुट्टी से लेकर जिला मुख्यालय के बंजारी मोड़ तक एनएच पर वाहनों की लंबी कतार से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि पांच घंटे बाद जब ग्रामीणों ने जाम हटाया, उसके बाद एनएच पर वाहनों का पहिया सरकना शुरू हुआ।
अस्पताल में लटका ताला, ओपीडी में इलाज ठप
प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट के बाद चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में रोष भर गया। आक्रोशित चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा पदाधिकारी से मारपीट के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ कर इलाज ठप करा दिया। चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा पदाधिकारी से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इधर चिकित्सक के साथ मारपीट की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी ओपीडी में इलाज बंद कर दिया। इसी बीच चिकित्सकों ने इस घटना के विरोध में आगे की कार्रवाई के लिए बैठक शुरू कर दी। हालंाकि इस बीच इमरजेंसी कक्ष में मरीजों का इलाज किया गया। लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सक के साथ मारपीट को वे बर्दास्त नहीं करेंगे। बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय भी लिया जा सकता है।