मवेशी लदा पिकअप जब्त

मीरगंज नगर के जयप्रकाश चौक से मवेशी लदा पिकअप पुलिस ने बरामद किया है. पिकअप पर नौ बैल तथा बछड़े को बेदर्दी पूर्वक बांध कर रखा गया था.

बताया जाता है कि शुक्रवार को अहले सुबह एक पिकअप वैन तेजी से शहर से गुजर रहा था, तभी अचानक उसका टायर फट गया. घटना के बाद घबराया चालक तथा एक और व्यक्ति गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को थाने ले आयी तथा मवेशियों को जिम्मेनामा पर लोगों को सुपुर्द करने की कार्रवाई कर रही थी.

Ads:






Ads Enquiry