थाना क्षेत्र में हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझंवा निवासी लक्ष्मण प्रसाद एनएच 28 पार कर रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया। उधर सिधवलिया थाना क्षेत्र के सकला गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बरौली के बरौली तिवारी टोला निवासी नसरूद्दीन अंसारी घायल हो गये।