रविवार को प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंचे सांसद जनक राम ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों के विकास के लिए केंद्र सरकार से संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। प्रखंड के बगही रामदास, अमेया, पटखौली गौरा, रुदपुर पंचायत में पहुंचे सांसद जनक राम चौपाल लगाकर कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि गांवों को शहर की तरह बिजली से रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जिले के भी कई पंचायतों का चयन किया गया है। इन पंचायतों में नया विद्युत उपकेंद्र बना कर घर घर तक चौबीस घंटे बिजली देने की पहल की गयी है। चौपाल में ग्रामीणों ने अपने अपने गांव की समस्याओं के बारे में भी सांसद को अवगत कराया। जिस पर सांसद ने सांसद मद से इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, अमरेश राय, श्रीप्रकाश मिश्र सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद रहे।