गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना के बथुआ बाजार में शनिवार की शाम
महावीरी अखाड़ा के दौरान दो गुटों में झडप के दौरान दो
पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त
घटी जब लाढपुर गांव का महावीरी अखाड़ा जुलुस जैसे
ही बथुआ बाजार में पंहुचा कि एक पक्ष ने किसी विवाद को
लेकर रोड़ेबाजी करना शुरु कर दिया। इसी विवाद को लेकर दोनो
पक्षों में जमकर रोडे़बाजी हुई जिसमे लगभग एक दर्जन ग्रामिण घायल
हो गए। इस घटना से दानो पक्ष के लोग इतने उग्र थे कि जाँच करने पंहुचे पुलिस
कर्मियो पर भी इनलोगो ने रोड़ेबाजी शुरु कर दी जिससे
कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना की सुचना
मिलते ही डीएम राहुल कुमार व एसपी निताशा गुडि़या
घटनास्थल पर पहुचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया आसपास के इलाकों में
अभी भी तनाव बना हुआ है हांलाकि अभी
भी डीएम एवं एसपी सहित कई आला
अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर
तैनात है ।
देर रात तक डीएम एसपी द्वारा कैंप किया गया एवम् दोनों पक्षों से 50-50 आदमियों द्वारा बांड भरा गया।
समाचार प्रेषण तक स्थिति सामान्य थी।