,

चुनावी रंजिश में फायरिंग, लोजपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में गुरुवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए। हालांकि इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय, उनके बड़े भाई कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी काली प्रसाद पाण्डेय सहित ग्यारह लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भृगीचक गांव निवासी मनोज मिश्रा गुरुवार की देर शाम सुधा डेयरी की गाड़ी पर दूध रखवा रहे थे। इसी बीच पंचदेवरी की तरफ से एक स्कार्पियो वहां आकर रुकी और उसमें सवार चार लोग उतर कर लाठी डंडे और बेल्ट से मनोज मिश्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने वहां से जाने के दौरान फायरिंग कर दहशत भी फैला दिया। इस घटना को लेकर मनोज मिश्रा का कहना था कि गोली उनके सिर को छूक र निकली। जिससे वे घायल हो गये। हमलावरों ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में मनोज मिश्रा ने भृंगीचक निवासी मुन्ना मिश्र सहित चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जबकि दूसरे पक्ष के भृंगीचक निवासी मुन्ना मिश्र ने भी इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनका आरोप है कि घर से जमुनहां जा रहे थे। तभी चार लोगों ने उन्हें पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया और फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर मुन्ना मिश्र ने विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय, काली प्रसाद पाण्डेय सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मुन्ना मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry