जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू होने के साथ ही रविवार को युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह दिखा। मतदाता सुबह सात बजे से ही बूथ पर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। मतदाताओं के इस उत्साह में दोपहर बाद तक कोई भी कमी नहीं आई।
रविवार को सुबह के सात बजे जब मतदान शुरू हुआ, इस दौरान सबसे अधिक उत्साह युवा मतदाताओं में दिखा। 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक व युवती अपना मत देकर जोश में दिखे। ग्रामीण इलाकों में भी पहली बार वोट डालने वाले युवकों में विशेष उत्साह दिखा। अलावा इसके तीस साल आयु वर्ग तक के मतदाता मतदान के प्रति अधिक जागरूक दिखे। कई इलाकों में तो युवा गांव के वृद्ध लोगों को भी मतदान केन्द्र तक लाने में लगे दिखे। मतदान के प्रति युवकों में दिखा उत्साह पूरे दिन जारी रहा। इनका उत्साह भी जिले में मतदान बेहतर होने के पीछे एक बड़ा कारण रहा।