वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा करने में अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद अब प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रपत्र जमा करने का काम शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने बताया कि बीआरसी से अलग बामो गांव में कैंप लगाकर वेतन प्रपत्र के साथ शिक्षकों से अवैध पैसे की वसूली की जा रही थी। जिससे धीरे धीरे शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता गया और इसकी जानकारी शिक्षक संघ को दिया गया।