प्रखंड के आलापुर दुग्ध शीतल केंद्र के समीप स्थित दानापुर मैदान में आगामी तीस अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को देखते हुए बुधवार को एसपीजी की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैरिकेटिंग, मंच तथा हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। एसपीजी की टीम पहुंचने के साथ ही पीएम की चुनावी सभा को लेकर तैयारिया भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सभा स्थल पर पक्का मंच के साथ ही हैलीपैड तथा पांच लेन का सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दानापुर में पहुंची एसपीजी की टीम ने मंच, हैलीपैड के साथ ही सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल ली है। बुधवार को एयरफोर्स के जवान के साथ सेना का हेलीकाप्टर भी सभा स्थल पर बन रहे हेलीपैड पर उतरा गया। प्रधानमंत्री के सभा स्थल से लेकर भाषण सुनने पहुंचने वाले लोगों के हुजूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जांच की गयी। सभा स्थल की सुरक्षा को लेकर सैकड़ों पारा मिलिट्री के फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है। एनएसजी, एसपीजी के अधिकारियों के साथ एसपी निताशा गुड़िया, एडीएम विभागीय हेमंतनाथ देवी, डीएसपी मनोज कुमार के साथ दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी की देखरेख में लगे हैं। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान भी शुरू कर दी गई है।