आधा दर्जन ईट भट्ठा पर छापेमारी

थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ईट भट्ठा पर स्थानीय प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध रूप से बनाये जा रहे सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही इस कारोबार में शामिल मजदूरों को इस बात की हिदायत दी गयी कि अगर वे फिर इस तरह के धंधे में संलिप्त पाये गये तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की शुरुआत सोमवार की देर रात से शुरु हुयी। इस अभियान में बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अब्बू अमीर तथा थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव के अलावा अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान भी शामिल थे। थाना क्षेत्र के पश्चिमोत्तर छोर पर स्थित ईट भट्ठे से लेकर पूरे थाना क्षेत्र के करीब दर्जन भर चिमनी पर कार्रवाई करते सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान चिमनी मालिकों को इस भी इस कारोबार पर लगाम रखने की हिदायत दी गई।

Ads:






Ads Enquiry