छह वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से हत्या

शुक्रवार को पंचदेवरी के राजापुर भांठ टोला निवासी एक छह वर्षीय बच्चे की घर से कुछ दूरी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि राजापुर भांठ टोला निवासी कलेक्टर राय का पुत्र छह वर्षीय फकरुद्दीन राय शुक्रवार को स्कूल पढ़ने गया था। वहां से घर आने के बाद बालक गंजी पहन कर घर से बाहर खेलने के लिए निकाला। इसी बीच घर के कुछ दूरी पर स्थित पगडंडी पर बच्चे की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद जब उधर से कुछ ग्रामीण पगडडी से गुजरे तो उन्होंने वहां बालक का खून से लथपथ शव देखा। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry