गड़बड़ी फैलाने वालों की दें सूचना : जिलाधिकारी

शनिवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के ब्लाक परिसर तथा मांझा के खेल मैदान में हुई शांति समिति की बैठक में लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा तथा मोहर्रम मनाने की अपील की गयी है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर के पहले मूर्ति का विसर्जन कर देना है। जिससे 24 अक्टूबर को मोहर्रम के पर्व में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में सबको पूजा करने का अधिकार है। लेकिन पूजा पंडाल में किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनावी भाषण नहीं होना चाहिए। पंडाल में किसी पार्टी का बैनर झंडा भी नहीं लगाना है। ऐसा करने वालों पर प्रशासन को बाध्य होकर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने लोगों से जुलूस के दौरान अश्लील गीत, डीजे, नहीं बजाये की अपील किया। उन्होंने कहा कि अगर डीजे या अश्लील गीत बजाया गया तो आयोजन समितियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य होगा। मांझा में हुई बैठक में डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ राजेश कुमार, प्रमुख शमी एजाज, मुखिया अवधेश प्रसाद, राधारमण मिश्र, प्रेम प्रसाद गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry