उचकागाव थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शामपुर बाजार निवासी द्वारिका प्रसाद ने सड़क किनारे स्थित पोल से अपने घर तक तार खींचा है। इसी बीच गुरुवार की रात तार टूट कर सड़क पर गिर गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह शामपुर हरिजन बस्ती में अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई कर रहे भीतभेरवां गांव निवासी सतेंद्र राम का आठ वर्षीय पुत्र श्याम कुमार कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी वह सड़क पर गिरे तार की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। तार की चपेट में आने से शामपुर हरिजन बस्ती गांव निवासी सुकई राम का दस वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।