इस साल दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित किये जाने वाले पूजा पंडालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। विधानसभा चुनाव के दौरान ही दुर्गा पूजा होने के कारण पंडालों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व पोस्टर बैनर से लेकर लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी प्रशासन नजर रखेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूरे जिले में तीन सौ से अधिक स्थानों पर पूजा पंडाल स्थापित किये जाएंगे।