जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर संपर्क साधना शुरू कर दिया। कुछ प्रत्याशी मतदान की तैयारियों में लग गये।
नामांकन के साथ ही गत सात अक्टूबर से जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू किया गया था। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रचार अभियान में भी तेजी आती गयी। अंतिम दो दिनों तक प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में अपनी समूची ताकत झोंक दी थी। प्रचार का अभियान समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों ने खुद घर-घर जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया। कई प्रत्याशियों के आवासों तथा चुनाव कार्यालयों पर मतदान को लेकर पोलिंग एजेंटों की तैयारी पर भी मंत्रणा चलती रही। शाम से ही कई प्रत्याशी शहरी इलाके में घूमकर वोट मांगते देखे गये। जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए एक नवम्बर को मतदान होना है। इन विस क्षेत्रों में कुल 83 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इनके भाग्य का फैसला 17 लाख 27 हजार 718 मतदाता करेंगे।