बरौली विधानसभा क्षेत्र के गरीब जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बरौली विधान सभा के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरने वाले पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव नौ लाख रुपये बैंक बैलेंस तथा बीस हजार नकद के साथ चुनाव मैदान में हैं। शपथ पत्र के अनुसार साधु यादव की पत्नी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तथा उनका बैंक बैलेंस भी पति के मुकाबले अधिक है।