बिजली विभाग के कनीय अभियंता फिरोज अंसारी ने बिना विद्युत कनेक्शन के अवैध तरीके से बिजली जलाने तथा सरकार व विभाग को हजारों के राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में थाने में आठ लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने वाले लोगों में गोपालगंज के जितेन्द्र सिंह, रामज्ञानी सिंह, केदार सिंह, देवीशरण सिंह, मनोज राम, जमीला खातून, सुनील यादव, सुंसुम बेगम शाम्मिल हैं।