अखाड़ा संचालक पर प्राथमिकी

बरौली प्रखंड के विशेसरपुर गांव में आयोजित महावीरी अखाड़ा के दौरान बगैर अनुमति के डीजे बजाने तथा निर्धारित मार्ग के उल्लंघन के आरोप में अखाड़ा के संचालक तथा डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सीओ रंजन कुमार के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry