बिहार के यादव सिर्फ लालू नहीं : राधामोहन सिंह

मंगलवार को हम के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में हथुआ के बरवा कपरपुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने राजद सुप्रीमो के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राजद के आधार वोट कहे जाने वाले यादुवंशियों को उनके गौरव की याद दिलाते हुए खूब रिझाया।
Ads:






Ads Enquiry