लिंक बाधित होने से परेशान रहे ग्राहक

प्रखंड क्षेत्र के कोयलादेवा बाजार में स्थित स्टेट बैंक की शाखा का लिंक शनिवार को फेल होने के कारण बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। खाताधारक राजीव कुमार, मंटू राय, हरि राय सिंह आदि ने बताया कि बैंक परिसर में घंटों मशक्कत के बाद लेन देन कार्य शुरू हुआ।
Ads:






Ads Enquiry