थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में सोमवार को केन यूनियन कार्यालय के समीप ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सीमेंट और छड़ लदा एक ट्रैक्टर बथुआ बाजार में जा रहा था। इसी दौरान केन यूनियन कार्यालय के समीप ट्रैक्टर एक बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार सवनहीं पट्टी गांव निवासी अफरोज आलम तथा सरफुद्दीन आलम घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सिवान रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया।