शहर के लखपतिया मोड़ के समीप शनिवार की सुबह पांच बजे दो बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही बच कर भाग निकले। अपराधियों की आने की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया था। इसी बीच पुलिस को देख कर एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले। जबकि तीसरा युवक बाइक सहित फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर उसकी डिक्की में रखे एक दो कट्टा तथा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस भाग निकले अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी शहर की तरह आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की सुबह करीब पांच बजे शहर के लखपति मोड़ के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इस बीच दो बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों ने पुलिस को देख लिया। पुलिस को देख कर एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गए। जबकि तीसरा युवक बाइक सहित उल्टी दिशा में भाग निकला। युवकों के भागने के बाद पुलिस ने बाइक को बरामद कर उसकी डिक्की को खोला तो उसमें से दो कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस फरार हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।