हथुआ विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) के प्रत्याशी तथा एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार पूर्व मंत्री डा. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कई गांवों का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बातों को सुनी तथा विकास का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी ने हथुआ विस क्षेत्र के सेबया बाजार में जनसंपर्क के दौरान कहा कि पूरे क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।