थाना क्षेत्र के परसौनी पिपराही गांव में सोमवार की सुबह आग लग जाने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। बाद में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने नुकसान का जायजा लिया। बताया जाता है कि परसौनी पिपराही गांव निवासी बाबूलाल महतो की झोपड़ी में सोमवार की सुबह आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया जब तक झोपड़ी जलकर राख हो गयी।