नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने को लेकर नगर के वीएम हाई स्कूल में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी बीइओ भाग लेंगे। कार्यशाला में मौजूद सभी बीइओ को नियोजित शिक्षकों को वेतनमान तय किये जाने के बारे में विहित प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने बताया कि एक दिन के इस कार्यशाला में तमाम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे।