दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को नगर थाना परिसर में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पुजा समीति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सभी पुजा समीति के सदस्यों को पुजा पंडाल व लाउड स्पीकर, बिजली सप्लाई की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही दुर्गा पुजा के दौरान होने वाली परेशानी के बारे में पुजा समिति के सदस्यों से वार्ता की।