हाथ से बोतल पकड़ कर चढ़ाया जाता है स्लाइन

अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए सरकार की पहल भी सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को राहत नहीं दिला सकी है। इस अस्पताल में संसाधनों की कमी का आलम यह है कि यहां स्लाइन का बोतल टांगने के लिए स्टैण्ड तक के लिए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में में हाथ में बोतल पकड़ कर मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जाता है। जिससे मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई है। 
Ads:






Ads Enquiry