उंचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा बाजार स्थित अमोद कुमार सिंह की किराना दुकान से चोरों ने हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के समय दुकान के मालिक तथा सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के झखाड़ी टोला गांव के निवासी अमोद कुमार सिंह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे। इसी बीच चोरों ने रात्रि समय दुकान से हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।