गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के सभागार के साथ ही विशम्भरपुर तथा गोपालपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा तथा मोहर्रम मनाने की अपील की गयी है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।