जेल भेजे गए नान बैंकिंग कंपनी के चार कर्मचारी

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर शहर के हजियापुर पथ में चल रहे एक फर्जी नान बैंकिंग कंपनी के कार्यालय में छापा मारकर पुलिस ने चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान नान बैंकिंग के कार्यालय से 5,53,390 रुपये नकद व कई कागजातों को जब्त कर लिया गया।
Ads:






Ads Enquiry