थाना क्षेत्र के पगरा बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार के पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया। बताया जाता है कि विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा सीओ चंदन कुमार पगरा बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान बाइक से जा रहे मटियरी गांव निवासी खैरूलवार खां को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपया बरामद हुआ।