जिले के 72 बूथों पर होगा लाइव प्रसारण

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं को को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस बार हर बूथ पर मतदाता सहायता केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार तीस अक्टूबर को शाम पांच बजे तक समाप्त हो जाएगा। वही पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान के लिये हर बूथ पर एक महिला मतदान कर्मी को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 7194 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई, 56 लोगों पर सीसीए तीन की कार्रवाई तथा 1296 लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को लेकर 2128 हथियार को जमा करा लिया गया है। 59 हथियारों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 72 मतदान केंद्र पर लाइव प्रसारण होगा। पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस बल को सघन वाहन जांच का निर्देश दिया गया है। चुनाव करीब आने पर लगातार 24 घंटे वाहन जांच अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 48 लाख 48 हजार रुपया बरामद किया गया है। 11 कट्टा व 34 कारतूस भी बरामद किये गए हैं।

Ads:






Ads Enquiry