,

बिना टिकट यात्रा करते 59 यात्री पकड़े गये

 पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सवारी गाड़ी संख्या 55072 गोरखपुर सिवान, 55073 सिवान गोरखपुर तथा सवारी गाड़ी संख्या 55110 सिवान थावे से 59 यात्री बिना टिकट के पकड़ गये। सभी यात्रियों से कुल पंद्रह हजार नौ सौ चालीस रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। वहीं 39 बिना बुक किये हुये माल के साथ पकड़े गये। जिनसे सोलह सौ रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। 
Ads:






Ads Enquiry