आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस विशेष नजर रखेगी। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसपी निताशा गुड़िया ने बुधवार को अर्द्धसैनिक बलों के असिस्टेंट कमांडेंट व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किये जाने के साथ ही वैसे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया।