,

महिला को पीट कर सोने की चेन छीनी

थाना क्षेत्र के छोटा जगमलवा निवासी नूर शायदा खातून को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल करने के बाद उनके गले से सोने की चेन छीन ली। बताया जाता है कि नूर शायदा खातून की जमीन पर उनका देवर अमीर आलम अपना घर बनवा रहे थे। जब अपनी जमीन पर घर बनवाने का नूर शायदा ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर घायल करने के बाद उनके गले से सोने की चेन छीन ली गयी। 
Ads:






Ads Enquiry