प्रशिक्षण ले रहे बैंक कर्मी, सांसत में लोग

विधान सभा चुनाव में बैंक कर्मियों की ड्यूटी लाए जाने का असर अभी से बैंकों के कामकाज पर पड़ने लगा है। चुनाव कार्य का प्रशिक्षण लेने के लिए बैंक कर्मियों के चले जाने से बैंक आने वाले लोगों की सांसत काफी बढ़ गयी है। बुधवार को बरौली नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लोगों की भीड़ लगी थी। रुपया जमा करने तथा निकास के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी।
Ads:






Ads Enquiry