कुचायकोट तथा हथुआ विधान सभा सीट को सहयोगी दलों को दिये जाने से भाजपा संगठन में उभरा विवाद अब थमने लगा है। सहयोगी दलों को सीटें देने के विरोध में जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद राय सहित इस्तीफा देने वाले जिला कार्यसमिति के सदस्य अपना इस्तीफा देने को राजी हो गए हैं। मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा के बिहार प्रदेश के सह प्रभारी पवन शर्मा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने यह जानकारी दी।