नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव स्थित नहर में बुधवार को एक युवक का शव तैरते देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। शव देने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लेकिन किसी ने शव को निकलाने की कोशिश नहीं किया। बाद में यह शव पानी की धारा में बहते हुए चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में शव देकर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन शव निकालने के लिए पुलिस नहीं पहुंची।