विश्वम्भरपुर थाने के बलिवन सागर गांव में हुई महिला जूही की हत्या के मामले में शनिवार को उसके पति यशवंत पांडेय ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पति के सरेंडर करने की सूचना मिलते ही जूही के भाई व उसके परिजन कोर्ट पहुंचे। बताया गया है कि परिजनों को देख जूही की सास शकुंतला देवी बिना सरेंडर किये कोर्ट से फरार हो गई। उल्लेखनीय है कि जूही हत्याकांड में अबतक एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी व बिहार में आरोपितों के कई ठिकानों पर छापेमारी का दावा कर रही है। लेकिन, पुलिस न तो आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी है और न जूही के शव को ही बरामद कर सकी है। इसी बीच पुलिस जूही हत्याकांड में कोर्ट से वारंट लेने के लिए अर्जी देने की तैयारी में थी तो आरोपित पति यशवंत पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि विशुनपुरा गांव के वीरेन्द्र तिवारी की बेटी स्तुति देवी उर्फ जूही की शादी एक दिसंबर 2014 को विश्वम्भरपुर थाने के बलिवन सागर गांव के निवासी व शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र यशवंत पांडेय उर्फ मणि के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे 18 अक्तूबर की रात में जूही की हत्या कर दी गई। वहीं, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बाद शव को लेकर ससुरालवाले फरार हो गए थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें मृतका के पति यशवंत पांडेय, ससुर ओम प्रकाश पांडेय, सास शकुंतला देवी, देवर रतन पांडेय को आरोपित किया गया था।
इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पति के सरेंडर करने की सूचना मिलते ही जूही के भाई व उसके परिजन कोर्ट पहुंचे। बताया गया है कि परिजनों को देख जूही की सास शकुंतला देवी बिना सरेंडर किये कोर्ट से फरार हो गई। उल्लेखनीय है कि जूही हत्याकांड में अबतक एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी व बिहार में आरोपितों के कई ठिकानों पर छापेमारी का दावा कर रही है। लेकिन, पुलिस न तो आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी है और न जूही के शव को ही बरामद कर सकी है। इसी बीच पुलिस जूही हत्याकांड में कोर्ट से वारंट लेने के लिए अर्जी देने की तैयारी में थी तो आरोपित पति यशवंत पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि विशुनपुरा गांव के वीरेन्द्र तिवारी की बेटी स्तुति देवी उर्फ जूही की शादी एक दिसंबर 2014 को विश्वम्भरपुर थाने के बलिवन सागर गांव के निवासी व शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र यशवंत पांडेय उर्फ मणि के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे 18 अक्तूबर की रात में जूही की हत्या कर दी गई। वहीं, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बाद शव को लेकर ससुरालवाले फरार हो गए थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें मृतका के पति यशवंत पांडेय, ससुर ओम प्रकाश पांडेय, सास शकुंतला देवी, देवर रतन पांडेय को आरोपित किया गया था।