दो नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

जिले में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में शादी की नीयत से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। इन घटनाओं को लेकर थाने में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया कली टोला गांव से एक नाबालिग लड़की का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह शौच के लिए घर से गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी अपहृत लड़की के बारे में सुराग नहीं मिलने पर शनिवार को घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी में बुचेया कली टोला गांव के सुजीत राय सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उधर कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। अपहृत लड़की के पिता ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री घर से शौच के लिए निकली थी। इसी बीच गांव के ही गोपीचंद साह सहित पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry