शहर के अरार मोड़ से बंजारी चौक तक बनेगा फ्लाईओवर

शहर से गुजर रही एनएच 28 को जान हथेली पर लेकर पार नहीं करना पड़ेगा। शहर के अरार मोड़ से बंजारी चौक तक एनएच 28 पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही गंडक नदी पर बने जर्जर डुमरिया पुल की जगह एक नया पुल भी बनाया जाएगा। लोगों की इस मांग पर सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी तथा विधायक सुभाष सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर उन्होंने मांग पत्र सौंपा। इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर तथा डुमरिया में नया पुल बनाने को लेकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
एनएच 28 शहर से होकर गुजरती है। जिससे शहर के अरार मोड़ से लेकर बंजारी चौक तक सड़क उस पार बने मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन मोहल्ले के लोगों को वाहनों के बीच में से होकर एनएच पार करना पड़ता है। जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए लोग काफी समय से एनएच पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार लोग सड़क पर भी उतर चुके हैं। इसके साथ ही डुमरिया पर गंडक नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। एनएच के इस पुल से भारी वाहन गुजरते हैं। दो लेन पुल होने के कारण अक्सर पुल पर जाम लगता रहता है। लेकिन अब लोगों को शहर से गुजर रही एनएच 28 को जान हथेली पर लेकर पार नहीं करना पड़ेगा। शहर के अरार मोड़ से लेकर बंजारी चौक तक फ्लाईओवर बनाने तथा डुमरिया में नया पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार को दिल्ली में केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सांसद जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी, सदर विधायक सुभाष सिंह व भाजपा नेता बृजकिशोर सिंह ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। सांसद ने दूरभाष पर बताया कि केंद्रीय मंत्री से शहर के अरार मोड़ से लेकर बंजारी मोड़ तक चल रहे एनएच निर्माण कार्य को बंद करा कर उस पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की मांग की गई। इसके साथ ही डुमरिया पुल की स्थिति की उन्हें जानकारी देते हुए वहां नया पुल बनाने की मांग की गई। इस मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। सांसद ने कहा कि अरार मोड़ से बंजारी चौक पर फ्लाई ओवर बन जाने से एक बड़ी आबादी की समस्या दूर हो जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry